भदोही, जनवरी 19 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर कार्यक्रम हुआ। भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाषण का विषय सड़क सुरक्षा: चुनौतियां एवं सावधानियां रहा। प्रतियोगिता में 50 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपने वक्तव्यों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते कारणों, यातायात नियमों की अनदेखी से उत्पन्न समस्याओं तथा सड़क सुरक्षा को अपनाई जाने वाली आवश्यक सावधानियों पर सारगर्भित एवं प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में बुशरा, बीए पंचम सेमेस्टर प्रथम, वंदना राय एमए तृतीय सेमेस्टर दूसरे नंबर पर तथा अनीशा बीए पंचम सेमेस्टर तीसरे नंबर पर रहीं। प्राचार्य डा. माया ने स...