बिजनौर, अप्रैल 26 -- कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों... कालजयी कवि दुष्यंत कुमार की लोकप्रिय लाइन नहटौर की यशी ने साबित करके दिखा दीं। जनपद बिजनौर में हाई स्कूल परीक्षा में जिला टॉपर बनी यशी नहटौर के मोहल्ला नौधा की रहने वाली हैं। बोर्ड परीक्षा में यशी के जिला टॉपर बनने की सूचना मिलते ही उसके माता-पिता की आंखों में आंसू छलक आए। आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी न होने के बावजूद, कम सुविधाओं में पढ़कर यशी ने टॉपर बनकर अभी से अपने भविष्य का खाका तैयार कर लिया है। उधर, जब यशी के पिता को यह जानकारी मिली तो उनसे रुका नहीं गया और वे अपने ऑटो में ही बेटी को लेने उसके स्कूल पहुंच गए। टॉपर यशी भी पिता को देखर उनसे लिपट गई और शान से अपने पिता के ऑटो में बैठकर घर को गई। राजेश्वरी मॉडर्न इंटर कॉलेज कश्मीरी के प्रधा...