कानपुर, दिसम्बर 10 -- यातायात सप्ताह में स्कूल, कालेजों में यातायात के नियम तो बताते हुए उन्हें परिवार को हेलमेट लगाकर चलने की नसीहत दी गईथी, इसके विपरीत स्कूली बच्चे आयेदिन स्कूल, कालेजों में बिना हेलमेट के पहुंच रहे हैं। इस ओर न तो स्कूल प्रशासन सख्त दिख रहा है और न ही यातायात पुलिस। अकबरपुर ओवरब्रिज के नीचे बहुतायत में जाम जैसी स्थिति रहती है। इसके चलते यहां यातायात पुलिस दिनभर यातायात को सुचारू रूप से संचालन केलिए भाग-दौड़ करती है। साथ ही कईयों का चालान काट कर राजस्व वसूल रही है, लेकिन सुबह स्कूलों में एक बाइक पर सवार होकर चार-चार छात्र यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं इस ओर स्कूल प्रशासन सिर्फ स्टैंड में गाड़िया लगवाकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहे हैं। सुबह स्कूल को निकले ये बच्चे अपने अभिभावकों को कैसे स्कूल जाने के लि...