मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अमर शहीद खुदीराम बोस की जन्मभूमि बंगाल के मिदनापुर से समाजसेवी अरिंदम भौमिक मुजफ्फरपुर पहुंचे। उन्होंने शहर के कंपनीबाग रोड स्थत शहीद खुदीराम बोस व प्रफुल्लचंद्र चाकी के स्मारक स्थल से समस्तीपुर के खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन तक 50 किलोमीटर की दौड़ लगाई। 1908 में अंग्रेज जज को लक्ष्य कर बम फेंकने के बाद खुदीराम बोस व प्रफुलचंद्र चाकी पैदल ही रेलवेलाइन पकड़ कर पूसा स्टेशन पहुंचे थे। उसी ऐतिहासिक सफर की याद में अरिंदम भौमिक ने यह दौड़ लगाई है। दौड़ के क्रम में उन्होंने ढोली स्टेशन परिसर स्थित पार्क में बसंत सुंदरी का पौधा लगाया। देशप्रेम के प्रतीक के रूप में किए गए पौधरोपण में शहीद खुदीराम बोस के गांव से लाई मिट्टी और सिद्धेश्वरी काली मंदिर का चरणामृत अर्पित किया। उन्होंने कहा कि इसका उद...