मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर जिला के स्थापना दिवस पर एक जनवरी को खुदीराम बोस स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम होगा। इसको यादगार बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शुक्रवार को उपविकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें आयोजन से जुड़ी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा अधिकारियों को स्पष्ट दायित्व सौंपा गया। एक जनवरी को कार्यक्रम का उद्घाटन दोपहर 12 बजे किया जाएगा। इस मौके पर स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक संस्कृति, पारंपरिक गीत-संगीत एवं नृत्य की झलक देखने को मिलेगी। लोकगीत, लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से जिले की ऐतिहासिक और स...