मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। अमर शहीद खुदीराम बोस की शहादत दिवस पर कंपनीबाग स्थित उनके स्मारक स्थल की लीची की आकृति वाले छाते लेकर ज्ञानदीप के छात्राओं ने परिक्रमा की। लिचीपुरम सांस्कृतिक पुनर्जागरण अभियान के संस्थापक पर्यावरणविद सुरेश कुमार गुप्ता एवं श्वेता श्रीवास्तव ने लीची की आकृति वाली शंख से शंखनाद किया। दूसरी ओर डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिशा, डॉ. पुष्पा प्रसाद, डॉ. वदंना विजय लक्ष्मी, रंजना झा, स्वेता श्रीवास्तव, मुस्कान केशरी, नीतू तुलसियान ने लीची के पत्तों से बनी माला से अमर शहीदों का माल्यार्पण किया। लीची के पत्ते से तैयार मुकुट खुदीराम बोस व प्रफुल्लचंद्र चाकी की प्रतिमा को पहनाया। सुरेश गुप्ता ने इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि मुजफ्फरपुर की पहचान खुदीराम बोस और लीची से है। उन्होंने कहा कि जिले में ...