मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस के यात्री से मोबाइल झपटने वाले शातिर को लोगों ने धर दबोचा। बाद में उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया गया। साथ ही झपटमारी में ट्रेन से गिरे युवक को स्थानीय अस्पताल में भी प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। झपटमार के पास से यात्री का मोबाइल बरामद किया है। पीड़ित यात्री पूर्वी चंपारण के घोड़ासाहन थाना क्षेत्र के धूमनगर निवासी सुभाष कुमार ने झपटमार समस्तीपुर के बंगरा थाना के राजवा वार्ड 10 निवासी पप्पू कुमार साह के खिलाफ समस्तीपुर रेल थाना में केस दर्ज कराया। सुभाष मुजफ्फरपुर से कटिहार जा रहा था। रेल थाना ने कार्रवाई शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...