समस्तीपुर, अगस्त 30 -- पूसा। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस, पूसा स्टेशन पर अवध असम व पवन एक्सप्रेस के ठहराव एवं बरौनी हाजीपुर भाया समस्तीपुर के बीच तीन जोड़ी मेमु ट्रेनों का नियमित परिचालन की मांग की है। इस संदर्भ में मंत्री ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने इस रेलखंड को अति महत्वपूर्ण व व्यस्ततम बताते हुए जनहित में मांग को पूरा करने की अपील की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन से समस्तीपुर रेलवे स्टेशन की दूरी करीब 20 किमी एवं ढोली स्टेशन की दूरी लगभग 15 किमी है। पूसा स्टेशन से आसपास के 50 से अधिक गांव के लोगों को दैनिक कार्यो के लिए रेल मार्ग से ही यात्रा करनी पड़ती है। लेकिन इस पूसा स्टेशन पर ट्र...