नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बन तो गए हैं लेकिन कब तक रहेंगे यह कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आरजेडी साइज में आ गई है। इस वजह से तेजस्वी को यह पद बहुत मुश्किल से मिला है। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार विपक्ष की भावना को मन से सुनते हैं। उन्होंने कांग्रेस और भाकपा माले पर भी प्रहार किया। दिल्ली में एक चैनल से बात करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार विधानसभा में विपक्ष नाम की कोई चीज जनता ने नहीं रहने दिया। लेकिन नीतीश कुमार सबकी भावना का खयाल रखते हैं। विपक्ष को रचनात्मक रहना चाहिए। पीएम मोदी का हवाला देते हुए कि माले नहीं है तो इस बार सदन में ड्रामा नहीं होगा। माले के लोग ही पोस्टर लेकर आते हैं और सदन का समय खराब करते ह...