शामली, मई 9 -- भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात को देखते हुए जुमे की नमाज के दौरान में मुल्क की सलामती एवं सरहदों की हिफाजत की दुआ मांग गई। शामली, कैराना, झिंझाना, जालाबाद थानाभवन और कांधला आदि में नमाज अदा की गई। इस दौरान देश की सरहदो की हिफाजत एवं सेना की ताकत और नागरिक सुरक्षा के लिए भी दुआ की गई। कुछ स्थानों पर पुलिस बल भी तैनात रहा। शुक्रवार को जुमे की नमाज शामली में शाही जामा मस्जिद में शाही इमाम मौलाना शौकीन ने अदा कराई। कैराना में प्राचीन जामा मस्जिद में मुस्लिमों की भीड़ रही। उनके द्वारा अकीदत के साथ जुमे की नमाज अदा की गई। नमाज के उपरांत मुस्लिमों ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए खुदा की बारगाह में हाथ उठाकर देश की सलामती के लिए विशेष दुआएं मांगी। इस दौरान एसपी ने भी पुलिस बल के साथ नगर में भ्रमण किया और सुरक्षा व्...