रामपुर, जून 7 -- जिले में ईद उल अजहा की नमाज के बाद मुल्क की तरक्की और अमन के लिए लाखों हाथ खुदा की बारगाह में उठे। शहर की ईदगाह में शहर काजी सैयद खुशनूद मियां ने नमाज अदा कराई। जिले में कहीं भी ईद की नमाज सड़कों पर अदा नहीं की गई। नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए थे। दिन निकलते ही ईदगाह से लेकर मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शहर ईदगाह में सुबह सात बजे और जामा मस्जिद में साढ़े सात बजे ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। जिले की सभी ईदगाहों और मस्जिदों में शांतिपूर्वक नमाज अदा की गई। सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने ड्रोन के जरिये निगरानी की और अफसरों ने लगातार जिलेभर की ईदगाहों और मस्जिदों का मुआयना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...