नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद से हलचल तेज है। भारत ने सिंधु जल समझौते को रोक दिया है। पाकिस्तान के लोगों के लिए वीजा पर पाबंदी है तो वहीं दूतावास का स्टाफ भी कम किया जा रहा है। अटारी सीमा से आवाजाही पूरी तरह बंद की जाएगी। कयास यह भी हैं कि भारत कोई सैन्य ऐक्शन भी ले सकता है। इस बीच पाकिस्तान का कहना है कि उसका इस घटना से लेना-देना नहीं है। लेकिन पाकिस्तान के ही प्रोफेसर इश्तियाक अहमद ने उसकी पोल खोली है और खूब लताड़ा है। उन्होंने कहा कि आखिर यह कैसा संयोग है कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने भारत और हिंदुओं के खिलाफ नफऱत का इजहार किया और फिर इस तरह का हमला हो गया, जिसमें बेगुनाह लोग मारे गए। इश्तियाक अहमद ने खूब लताड़ते हुए कहा कि आखिर पाकिस्तान के आर्मी चीफ को यह कहने की क्या जरूरत थी कि हम हिंद...