बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। खुदागंज बाजार में सोमवार की शाम बाइक के धक्के से बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक की पहचान 85 वर्षीय रामप्यारे यादव के रूप में की गयी है। परिजनों ने बताया कि शाम को वे बाजार से घर लौट रहे थे। तभी अनियंत्रित बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया। हादसे में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए इस्लामपुर अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। प्रभारी थानाध्यक्ष रामप्रेश प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। बाइक सवार की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...