शाहजहांपुर, अगस्त 12 -- खुदागंज। तीन दिन पहले कठिना नदी में डूबे 15 वर्षीय बच्ची साजिया का शव आज सुबह गोरीखेड़ा गौटिया के ग्रामीणों ने नदी में तैरता हुआ देखा। सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। परिजनों ने शव की पहचान साजिया के रूप में की। शव के हाथ व अन्य अंग मगरमच्छ द्वारा क्षतिग्रस्त पाए गए हैं। शव के आसपास भी मगरमच्छ तैरते देखे गए। बच्ची तीन दिन पूर्व पशु चराने के दौरान नदी में डूबी थी। इस दौरान तहसील मुख्यालय से मजिस्ट्रेट सहित टीम लगातार खोजबीन करती रही। पुलिस ने पिता की तहरीर पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से क्षेत्र में शोक और चिंता की लहर फैल गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...