चंदौली, अगस्त 4 -- नियामताबाद। हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के धपरी में बीते दिनों खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सावन के अंतिम सोमवार को भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। श्रद्धालु दर्शन, पूजन, जलाभिषेक, भजन-कीर्तन में तल्लीन रहने को तैयार हैं। लोगों का कहना है कि यह शिवलिंग क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को और बढ़ाएगा। शिवलिंग स्थल पर अस्थाई तौर पर टेंट लगाया गया है। ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा हो। आसपास पूजन सामग्री की दुकानें भी सज गई हैं। जहां फूल, बेलपत्र, दूध, और अन्य सामग्रियां उपलब्ध हैं। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है। लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। क्षेत्रीय...