फिरोजाबाद, जनवरी 11 -- नगर के प्राचीन टूंडली जैन मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान रविवार को भगवान महावीर स्वामी की अष्टधातु से निर्मित प्राचीन प्रतिमा मिली। जिसकी जानकारी मिलने पर जैन समाज में जैन समाज में खुशी का वातावरण कायम हो गया। यह प्रतिमा पुरातात्विक महत्व की बताई गई है। टूंडला के मोहल्ला टूंडली में प्राचीन जैन मंदिर स्थिति है। इस मंदिर परिसर में विकास कार्य कराने के लिए रविवार को खुदाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान ही वहां पर भगवान महावीर स्वामी की अष्टधातु से निर्मित लगभग पांच इंच ऊंचाई की प्राचीन प्रतिमा मिली। प्रतिमा मिलने की खबर जैन समाज के लोगों को मिली तो देखते ही देखते बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष मंदिर परिसर में पहुंच गए। भगवान महावीर स्वामी का जयघोष करते हुए प्राचीन प्रतिमा के दर्शन किए। विशेषज्ञों एवं जैन धर्मावलंबियों के ...