कानपुर, दिसम्बर 14 -- कानपुर। खुदाई में सोने का दुर्लभ हार मिलने का झांसा देकर 16 लाख की ठगी के आरोप में दो भाइयों समेत तीन को पनकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने हमीरपुर में युवक से 500 ग्राम के सोने का हार मिलने की कहानी सुनाकर ठगी की थी। तीनों को जेल भेज दिया गया है। डीसीपी वेस्ट दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि हमीरपुर के थाना सुमेरपुर क्षेत्र के विदोखर गांव निवासी हरि प्रताप 14 नवंबर को हमीरपुर से उरई जा रहे थे। सरीला के पास उनकी मुलाकात बब्लू नाम के युवक से हुई। उसने खुद को नमामि गंगे परियोजना में मजदूर बताया और दावा किया कि खुदाई में उसे चांदी के सिक्के और दुर्लभ सोने का हार मिला है। भरोसा दिलाने के लिए उसने हरि प्रताप को एक चांदी का सिक्का और सोने का छोटा टुकड़ा देकर जांच कराने को कहा। हरि प्रताप ने जांच कराई तो टुकड़ा असली निकल...