उन्नाव, जुलाई 6 -- हिलौली (उन्नाव), संवाददाता। बैजनाथ खेड़ा गांव में रविवार दोपहर चरवाहों को एक जुताई के खेत पर मिट्टी लगे मुगलकालीन सिक्के पड़े दिखे। चरवाहों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इस पर खेत में सोने के सिक्के मिलने की अफवाह से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते यहां भीड़ जमा हो गई और लोग खुदाई करने लगे। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बरामद सिक्के कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। सिक्के मुगलकालीन होने की चर्चा है। हिलौली के बैजनाथ खेड़ा गांव में चरवाहे मवेशी चरा रहे थे। वह पास स्थित सईदुल्लाह के जुताई पर किए खेत पर गए तो उन्हें सिक्के नजर आए। इस दौरान सोने के सिक्के मिलने की अफवाह फैल गई। इसके बाद लोग खुदाई में जुट गए। यह देख कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने पुलिस को सिक्के दिखाए। पुलिस ने सिक्को की मिट्टी साफ ...