बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- खुदाई के दौरान 50 मीटर सड़क किनारे का अवशेष गिरा चेवाड़ा, निज संवाददाता। चकंदरा से कुसोखर जाने वाले मुख्य मार्ग में बडाडी गांव के निकट अचानक सड़क किनारे लगभग 50 मीटर मिट्टी गिर गयी। इसकी चपेट में कंपनी की पोकलेन मशीन आ गयी। चालक बाल-बाल बच गया। हालांकि, इस मार्ग पर फिलहाल वाहनों का आवागमन बन्द है। बताया गया कि पोकलेन से सड़क किनारे खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान मिट्टी भरभराकर गिर गयी। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से गुजरने में कही भी अनहोनी हो सकती है। नियमों की अनदेखी कर की जा रही खुदाई के कारण सड़क के टूटने की आशंका बढ़ गयी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि छह माह पहले भी चट्टान गिरने की घटना हुई थी। इस दौरान दो जेसीबी, एक पोकलेन व एक हाइवा मलबे की चपेट में आया था। थानाध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि चकंदरा से कुशोखर ...