लखीसराय, अप्रैल 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कबैया रोड स्थित जोड़ा मंदिर के आगे मंगलवार को एक निजी भूखंड की खुदाई के दौरान अदभुत भगवान बुद्ध की प्राचीन दो प्रतिमा जमीन से निकलीं। जिसके बाद आस पास के लोगो की भीड़ मूर्ति देखने पहुंच गई। कवैया रोड जोरा मंदिर के पास विनायक कुमार बिट्टू अपने नीजी जमीन पर जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई कर रहे है। जैसे ही खुदाई के दौरान मूर्तियां निकलीं, यह सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर उमड़ पड़े। कबैया थाना प्रभारी अमित कुमार दल-बल के साथ स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों मूर्तियों को अपने कब्जे में लेकर हसनपुर गांव स्थित शिवाला में सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया। संग्रहालयाध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि बिट्टू सिंह उर्फ विनायक कुमार के खेत से मिट्टी खुदाई के क्रम में काले पत्थर निर्मित न...