अलीगढ़, जुलाई 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी क्षेत्र के गांव बरेहती में गुरुवार को पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदाई के दौरान तुगलक वंश द्वारा चलाए गए सोने के 24 सिक्के निकले। एक सिक्का चांदी का भी है। इससे ग्रामीणों में कौतूहल बना रहा। कुछ लोग सिक्कों को उठाकर अपने घर ले गए। बाद में पुलिस के पहुंचने पर सिक्कों को वापस कर दिया। फिलहाल बरामद 25 सिक्कों, सुरमेदानी व एक टुकड़े को पुलिस ने कोषागार में जमा करा दिया है। गांव बरेहती में पानी की निकासी के लिए कुछ ग्रामीणों की ओर से पाइपलाइन बिछाई जा रही थी। उसे ढंकने के जैसे ही मिट्टी खोदी गई, तो उसमें सिक्के चमकने लगे। इसके बाद और खोदाई की, तो कई सिक्के दिखाई दिए। इस पर तत्काल काम को रोककर सभी लोग सिक्कों को देखने में जुट गए। किसी ने एक तो किसी ने दो सिक्के अपने पास रख लिए। प्रधान ने मौके प...