फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- फरीदाबाद। सेक्टर-82 स्थित पार्क ग्रैंड्यूरा सोसाइटी के बाहर सोमवार को रोड निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा टल गया। बीपीटीपी की ओर से फायर टेंडर रोड बनाने के लिए खुदाई कर रही जेसीबी ने गलती से अडानी की गैस पाइपलाइन तोड़ दी, जिससे गैस का रिसाव शुरू हो गया। मौके पर गैस की तेज गंध फैलते ही सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि उन्होंने जेसीबी ऑपरेटरों को कई बार आगाह किया कि जिस जगह खुदाई की जा रही है, वहां से अडानी गैस की पाइपलाइन गुजरती है। उन्होंने अनुरोध किया कि गैस कंपनी के कर्मचारियों के आने तक खुदाई रोक दी जाए, लेकिन जेसीबी चालक नहीं माने। उनका कहना था कि मशीन प्रति घंटे के हिसाब से बुलाई गई है और वे सावधानी से खुदाई करेंगे। आरडब्ल्यूए प्रदान सतीश भटनागर ने बताया कि खुदाई के दौरान अचानक प...