बागपत, नवम्बर 25 -- शहर के सिसाना रोड पर जल निगम की ओर से पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को पाइप लाइन बिछाने को की जा रही खुदाई के दौरान जगह-जगह पुरानी पेयजल पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इससे लोगों घरों में पानी को लेकर परेशानी ख़डी हो गई। बड़ी संख्या में लोग हैंडपंप से पानी भरने ने को मजबूर होना पड़ रहा है। कृष्णपाल, कर्मवीर, सुनील, मनोज आदि ने कहा की खुदाई से पानी की पाइप लाइन तोड़ दी गई। कई जगह पानी लीकेज हो गया है। पेयजल की भी समस्या बन गई। परेशान लोगों ने जल निगम से तोड़ी गई पाइप लाइन को तत्काल ठीक कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...