रामगढ़, जून 9 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि ।पिछले वर्ष के मई माह की तुलना में इस वर्ष 2025 के मई माह में खुदरा वाहनों की बिक्री अच्छी उछाल के साथ 25.11 % बढ़कर 57938 ईकाई हो गई हैं। जबकि, पिछले वर्ष 2024 के मई माह में मात्र 46308 इकाई थी। यह बात रविवार को झारखड़ चेप्टर के चेयरपर्सन गोविंद पी मेवाड़ ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड स्तर पर दो पहिया वाहन मई 25 में 47033 इकाई के साथ 24.13 % की वृद्धि हुई है। वही, मई 2024 में इसकी इकाई 37891 थी। उन्होंने बताया कि तीन चक्का वाहन ने मई माह में 2481 इकाई के साथ 58.94 % की बढ़त बनाई है। जबकि, इसने मई 24 में मात्र 1561 इकाई की ही बिक्री दर्ज की थी। हम कॉमर्शियल वाहन की चर्चा करके देख रहे है कि इसमें मई 25 में 15.09 % की वृद्धि के साथ 1632 इकाई बिक्री दर्ज की है। वही, मई 24 में यह 1418 ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.