छपरा, अगस्त 26 -- दरियापुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कर्यालय के ई किसान भवन में मंगलवार को रिटेलर फॉर्मर्स वेल्फेयर फेडरेशन की बैठक हुई। बैठक में सर्व सम्मति से खुदरा खाद- बीज दुकानदारों ने थोक दुकानदारों पर शोषण का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया। साथ ही सरकार से मांग की है कि थोक विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी करवाई की जाए।दुकानदारों ने कहा कि सरकार के आदेश के अनुसार उन्हें 245 रुपए प्रति बोरी यूरिया खाद थोक विक्रेताओं को मुहैया कराना है लेकिन थोक विक्रेता उन्हें 260 रुपये प्रति बोरी यूरिया मुहैया करा रहे हैं।साथ ही भाड़े व लोडिंग अनलोडिंग का खर्च भी उन्हें चुकाने का दबाव बनाते हैं। विरोध करने पर उनके द्वारा धमकाया जाता है। खुदरा दुकानदारों ने कहा कि उन्हें किसानों को सरकारी दर 266 रुपए प्रति बोरी यूरिया खा...