बहराइच, जून 28 -- बहराइच। फुटकर उर्वरक दुकानदारों ने शुक्रवार को अपनी दुकानें बंद रखीं। व्यापारियों का कहना है कि सरकार की ओर से निर्धारित मूल्य पर उर्वरक बिक्री नहीं करने दिया जा रहा है। इसलिए अनिश्चितकालीन के लिए दुकाने बंद की जाती हैं। व्यापारियों का कहना है कि हमें सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराई जाए तभी बिक्री करेंगे। सरकार द्वारा यूरिया का निर्धारित मूल्य 266.50 है। जबकि व्यापारियों को 300 रुपए में मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...