मऊ, अप्रैल 29 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सात खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के बीच प्रतीकात्मक रुप से नि:शुल्क पास मशीन का वितरण किया। जिलाधिकारी ने खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को किसानों को उनकी खतौनी के हिसाब से पास मशीन की सहायता से उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिससे उर्वरक वितरण में पारदर्शिता आएगी तथा उर्वरकों की कालाबाजारी भी रोकने में मदद मिलेगी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 563 खुदरा उर्वरक विक्रेता की दुकानें हैं। जिनमें से 255 खुदरा विक्रेताओं के पास पहले से मशीन थी। अभी हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) नामक संस्था द्वारा कुल 171 पास मशीन जनपद को उपलब्ध कराई गई है। जिनका वितरण किया जाना है। इसके अलावा अगले चरण में शेष अन्य खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को भी प...