खगडि़या, जुलाई 20 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के गोगरी प्रखंड स्थित राजधाम, महेशखूंट में छापेमारी कर एक खुदरा उर्वरक दुकान के लाइसेंस को जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश कुामर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने शनिवार को बताया कि राज्यस्तरीय जांच दल द्वारा गत 17 जुलाई को जिले के उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों की जांच की गई थी। इस दौरान जांच में सहयोग करने के संंबंध में निर्देशित किया गया था, लेकिन जांच दल के पहुंचने के दौरान उनका प्रतिष्ठान बंद पाया गया। उन्होंने कहा कि यह कृत्य जानबूझकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ-साथ प्रतिष्ठान बंद देखकर जांच में रूकावट पैदा करना एफसीओ 28 एक सी का उल्लंघन है। इसके कारण तत्काल प्रभाव से प्रतिष्ठान के लाइसेंस को निलंबित करते हुए निर्देश दिया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंट...