पलामू, जुलाई 26 -- मेदिनीनगर। झारखंड उत्पाद (मदिरा की बिकी के लिए खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती एवं संचालन)नियमावली, 2025 के आलोक में खुदरा उत्पाद दुकान की बन्दोबस्ती अगस्त 2025 में प्रस्तावित है। उत्पाद अधीक्षक संजीत देव ने बताया कि खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती में भाग लेने के लिए सभी इच्छुक आवेदकों को समुचित सूचना उपलब्ध कराने, उनके पृच्छओं के समाधान एवं उनके विचारों/ सुझाओं से अवगत होकर बन्दोबस्ती प्रकिया के पारदर्शी/सुअवगत तथा समावेशी कियान्वयन के उद्देश्य से 26 जुलाई 2025 को अपराह्न 03:00 बजे समाहरणालय सभागार में इच्छुक आवेदकों तथा संबंधित हितधारकों के साथ विमर्श सत्र का आयोजन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...