समस्तीपुर, जुलाई 15 -- ताजपुर। मोरवा स्थित ऐतिहासिक खुदनेश्वर धाम मंदिर संपूर्ण विश्व में एक ऐसा अनुपम स्थल है जहां एक ही गर्भगृह के नीचे ज्योतिर्लिंग बाबा भोलेनाथ एवं उनकी भक्त खुदनो बीवी की मजार की पूजा अर्चना एक साथ की जाती है। मंदिर न्याय समिति के अध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन मास के प्रथम सोमवारी को खुदनेश्वर धाम मंदिर में श्रावणी मेला महोत्सव को लेकर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं एवं कांवरियों की भीड़ ने जलाभिषेक किये। बताया कि प्रखंड जिला सहित राज्य एवं अन्य राज्य के श्रद्धालुओं ने चमथा घाट, पहलेजा, पत्थर घाट, सिमरिया आदि जगहों से पवित्र जल लेकर पैदल, गाड़ी एवं अन्य साधनों से खुदनेश्वर धाम मंदिर पहुंचकर सोमवार की अहले सुबह से परिक्रमा के उपरांत जलाभिषेक किये। इसको लेकर भारी भीड़ को देखते हुए ताजपुर, मुसरीघरारी ...