बोकारो, सितम्बर 28 -- गोमिया गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के खुदगड्डा-हजारी पेयजल आपूर्ति योजना से विगत दो सप्ताह से पानी सप्लाई नहीं होने से कई टोले-मुहल्लों में पानी की घोर किल्लत हो गयी है। ऐसे में मजबूर ग्रामीण दूसरे क्षेत्र से साइकिल व सिर पर ढोकर पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं। सबसे आश्चर्य कि बात यह है कि काफी समय से पानी सुचारू रुप से संचालित नहीं हो रहा है। वहीं वर्तमान समय में दूर्गा पूजा को लेकर ग्रामीण साफ सफाई में जुटे हैं जबकि पानी की किल्लत से पूजा मे भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पानी सप्लाई हजारी, खुदगड्डा, खुदगड्डा नयी बस्ती, अंबा टोला, गरीवाडीह, सुइयाडीह, प्रजापति टोला, नायक टोला आदि जगहों में बंद है। इधर, कर्मचारी नागेश्वर यादव ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से मासिक मेहनताना नहीं दिया गया है, जिससे हम सभी की ...