नई दिल्ली, फरवरी 21 -- कोलकाता में एक परिवार की तीन महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हड़कंप मच गया। सेंट्रल कोलकाता के टंगरा अतुल सुर रोड की घटना को पहले खुदकुशी बताया गया था। अब कोलकाता पुलिस के सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट कुछ और ही संकेत कर रही है। हो सकता है यह खुदकुशी का मामला ना हो। बुधवार को देवरानी और जेठानी के साथ एक नाबालिग का शव पाया गया था। वहीं घर के पुरुषों ने भी खुदकुशी करने की कोशिश की। उनका कार ऐक्सिडेंट हो गया। मृत महिलाओं की कलाइयां कटी हुई थीं। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि उनके शरीर पर चोट के अन्य निशान भी थे। दोनों की गर्दन भी काट दी गई थी। 14 साल की मृतक किशोरी के ब्रेस्ट, होठ और सिर पर भी चोट के निशान थे। रिपोर्ट में पता चला है कि उसे जहर भी दिया गया था। पुलिस ने बताया कि प्र...