रुद्रपुर, सितम्बर 13 -- पंतनगर, संवाददाता। गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिक महाविद्यालय में बीटेक छात्र की आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले की मजिस्ट्रेट जांच की मांग की है। नीरज पुत्र छोटे लाल निवासी दरऊ, किच्छा प्रौद्योगिक महाविद्यालय में बीटेक इलेक्ट्रिकल प्रथम वर्ष का छात्र था। वह जनरल बिपिन रावत छात्रावास में रह रहा था। शुक्रवार को उसने फांसी लगा जान दे दी थी। बताया गया कि अंग्रेजी विषय में कमजोर होने के कारण उसने खुदकुशी की, लेकिन परिजन इस वजह को मानने से इनकार कर साजिश की आशंका जता रहे हैं। शनिवार को किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि नीरज को विश्वविद्यालय में मेरिट से प्रवेश मिला था, जो ...