चित्रकूट, अप्रैल 5 -- चित्रकूट। संवाददाता राजापुर थाना क्षेत्र के रायपुर में युवती की हत्या कर शव यमुना में फेकने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस की पूछताछ के दौरान पति ने उजागर किया कि पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। इसके बाद उसने खुद व परिवार को बचाने के इरादे से पत्नी का शव बोरे में भरकर यमुना में फेंक दिया था। पुलिस लगातार दूसरे दिन भी एसडीआरएफ टीम के साथ यमुना में शव की तलाश करती रही। लेकिन अभी शव बरामद नहीं हो सका है। रायपुर निवासी साहिल खान की 20 वर्षीया पत्नी जैनब की हत्या के बाद ससुरालीजनों ने शव को बोरे में भरकर यमुना नदी में कई दिन पहले फेंक दिया था। मृतका के पिता शाहबे आलम निवासी अटाला जनपद प्रयागराज ने पति साहिल, ससुर कल्लू खान, देवर राहुल व समीर तथा सा...