चित्रकूट, नवम्बर 18 -- जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से गुजर रही ट्रेन के सामने खुदकुशी करने के इरादे से युवक ने छलांग दी। ट्रेन की ठोकर लगने के बाद युवक ट्रैक से करीब 10 मीटर दूर जाकर गिरा। जिसे गंभीर हालत में सीएचसी ले जाकर दाखिल कराया गया। हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मंगलवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे रक्सौल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने के लिए रक्सौल एक्सप्रेस मानिकपुर जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से गुजर रही थी। इसी दौरान खुदकुशी करने के इरादे से युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगाई। लेकिन ट्रेन की ठोकर लगने से वह ट्रैक के बाहर करीब 10 मीटर चिटककर दूर जा गिरा। उसके सिर व चेहरे में गंभीर चोटें आई है। ट्रेन चालक ने घटना की जानकारी स्टेशन प्रबंधक को दी। कुछ ही देर में पहुंची आरपीएफ ने घायल...