आगरा, फरवरी 19 -- प्रेमिका से बात नहीं हुई तो एक युवक ने इंस्टाग्राम पर खुदकुशी की पोस्ट डाल दी। लिखा कि आज मैं यह (जहरीला पदार्थ) खाने जा रहा हूं। मेटा के सर्वर ने मैसेज को रीड किया। अलर्ट मैसेज पुलिस कंट्रोल रूम को भेजा गया। कंट्रोल रूम से सूचना सोशल मीडिया सेल को मिली। पुलिस ने युवक की लोकेशन खोजी और उसके घर पहुंच गई। युवक घर पर सही सलामत मिला। पुलिस देखकर घबरा गया। माफी मांगी, कहा कि कभी मरने की नहीं सोचेगा। कमिश्नरेट में मीडिया सेल पर 24 घंटे पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं। स्क्रीन पर सोशल मीडिया पर नजर रखते हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर खुदकुशी से संबंधी कोई भी वीडियो या मैसेज आने पर मेटा (कंपनी) से पुलिस कंट्रोल रूम को अलर्ट मिलता है। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ। मंगलवार को खेड़ा राठौर के गांव नंदगवा निवासी हरिओम ने जहर की शीशी का फोटो ...