गोरखपुर, नवम्बर 5 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद मंदिर में शादी करने के बाद जहर खाकर अपनी हथेली की नस काटने वाली छात्रा और स्कूल बस चालक अब पूरी तरह खतरे से बाहर हैं। दोनों को मंगलवार को मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई। दोनों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार होने पर उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था। चिकित्सकों ने बताया कि अब दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। गुलरिहा क्षेत्र के जंगल एकला नंबर दो स्थित एक स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा का स्कूल आते-जाते कालेज के बस चालक से प्रेम संबंध हो गया था। युवक के परिजनों को जब इस संबंध की जानकारी हुई तो उन्होंने उसकी सगाई कहीं और कर दी। उसकी शादी मार्च 2026 में तय है। यह जानने के बाद छात्रा काफी व्यथित हो गई थी। गुरुवार की शाम अचानक प्रेमी-युगल घर से लापता हो गए। रात क...