बरेली, अक्टूबर 24 -- सूदखोर से परेशान दुकानदार घर से बिना बताए कहीं लापता हो गया और एक वीडियो वायरल कर खुदकुशी करने की बात कही है। पुलिस उसकी गुमशुदगी दर्ज करके तलाश में जुटी है। किला की आनंद विहार कॉलोनी में रहने वाली मुरसलीन ने बताया कि उनके पति मोहम्मद फिरोज की कुतुबखाना पर दुकान है। पति ने करीब साढ़े तीन साल पहले कुतुबखाना की हरी मस्जिद गली निवासी व्यक्ति से साढ़े चार लाख रुपये उधार लिए थे। 12 हजार रुपये प्रति माह किश्त तय हुई और पूरी रकम वे लोग दे चुके हैं। मगर अब सूदखोर व उसके बेटे और रकम मांगकर उन लोगों को धमका रहे हैं। दुकान पर कब्जा करने और उनके परिवार के साथ अनहोनी की धमकी दी जा रही है। उनके पति के हस्ताक्षर किए हुए चेक भी आरोपियों ने जबरन ले लिए हैं। इससे डरकर उनके पति गुरुवार रात किसी को कुछ बताए बिना घर से कहीं चले गए। शुक्रव...