नोएडा, मई 22 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-2 थाने की पुलिस ने बुधवार शाम मेट्रो के आगे कूदकर खुदकुशी करने की पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने वाली युवती को समय रहते बचा लिया। पुलिस टीम ने उसकी काउंसलिंग कराई तो युवती ने भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन दिया। एक ही सप्ताह में इस तरह का यह दूसरा मामला है। सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर-129 निवासी युवती इंग्लिश ऑनर्स की छात्रा है। उसने बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो में वह मेट्रो के आगे कूदकर जान देने की बात कर रही थी। लखनऊ स्थित सोशल मीडिया के मुख्यालय से इस बारे में सूचना मिली। सूचना के बाद युवती के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर फेज-2 थाने की पुलिस सक्रिय हो गई। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पहले आसपास के मेट्रो स्टेशन को चेक ...