नई दिल्ली, मार्च 3 -- सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ जज जस्टिस अभय एस ओका की पीठ आज (सोमवार, 03 मार्च को) एक ऐसे मामले की सुनवाई कर रही थी, जिसमें दो वकीलों ने आपसी झगड़े में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जब इस मामले में सुनवाई शुरु हुई तो याचिकाकर्ता वकील वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान दलीलें पेश करते हुए याचिकाकर्ता वकील पीठ के सामने खुदकुशी करने की धमकी देने लगे। इस पर जस्टिस ओका पहले तो हैरान हो गए, फिर उन्होंने सख्त रुख अपना लिया। जस्टिस ओका ने याचिकाकर्ता से कहा, "कोर्ट, बार काउंसिल और बार एसोसिएशन की तरफ से आपसे माफी मांगी गई है, फिर क्यों ऐसा कह रहे?" इस पर याचिकाकर्ता ने फिर कहा,"मैं आत्महत्या कर लूंगा। मीलॉर्ड!" इस पर जस्टिस ओका ने फिर टोका और पूछा कि आप ऐसा क्यों कह रहे हैं, कोर्ट तो आपके पक्ष...