नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- शराब कारोबारी से वसूली करने के आरोपी और हरियाणा के दिवंगत आई.पी.एस. वाई पूरन कुमार के गनमैन रहे रोहतक जेल में बन्द सुशील कुमार ने अपनी जान को खतरा बताया है। उसने अपने परिवार को बताया है कि जेल में संदीप और विकास नाम के दो कैदी सुशील को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस बारे में सुशील कुमार की पत्नी सोनी देवी ने हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), महानिदेशक (जेल), पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल, रोहतक जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चंडीगढ़ एसआईटी और जेल अधीक्षक को पत्र भेजा था। उसने अपने पति को रोहतक जेल से अंबाला, चंडीगढ़ या अन्य ऐसी जेल में शिफ्ट करने की मांग की थी जहां वह सुरक्षित रहे। इस पर हरियाणा के जेल महानिदेशक आलोक कुमार राय ने सुशील कुमार को अंबाला सेंट्रल जेल शिफ्ट करने के आदेश दिये हैं। ...