लखनऊ, नवम्बर 12 -- मोहनलालगंज। संवाददाता पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी करने जा रहे युवक को दरवाजा तोड़ कर बचाने वाले दोनों पुलिस कर्मियों को डीसीपी, साउथ ने बुधवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कुढ़ा में मंगलवार की सुबह पत्नी से विवाद होने पर 32 वर्षीय गुड्डू ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। भाई विशाल ने आवाज दी,लेकिन दरवाजा नही खुलने पर खिड़की से अंदर देखा तो उसका भाई आलमारी पर चढकर खुदकुशी करने का प्रयास कर रहा था। जिस पर उसने 10:15 पर पुलिस कर्मियों को कॉल की। 10:17 पर पुलिस कर्मी किशन जायसवाल व सत्येन्द्र मौके पर पहुंच गए। पुलिस कर्मियों ने परिजनों की मदद से दरवाजे के बंद कुंडे को तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और युवक को नीचे उतारा जिससे उसकी जान बच गई। दोनों पुलिस कर्मियों की इंस्पेक्टर मोहनलालगंज डीके सिंह ने मंगल...