बहराइच, जुलाई 11 -- बहराइच। पयागपुर इलाके के फरदा त्रिकोलिया के नब्वन पुरवा में साइको युवक ने गुरुवार को खुद का गला रेत खुदकुशी की कोशिश मामले में उसके गले में 13 टांके लगाए गए। मेडिकल कालेज में हंगामा काटने से अन्य मरीजों व तीमारदारों को असुविधा हुई। गुरूवार देर शाम चिकित्सकों ने उसे डिस्चार्ज कर युवक पर निगहबानी की सलाह दी है। उसे लखनऊ या गोरखपुर के मनो चिकित्सकों को दिखाने का परामर्श दिया है। युवक का परिवार आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पयागपुर थाने के फरदा त्रिकोलिया के नब्वन पुरवा में गुरूवार दोपहर में जिस युवक विकास कुमार गौतम ने खुद के गले पर चाकू से गला रेता था। उसके पिता की लगभग पांच वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। वृद्धा मां रूकाना देवी का यह चौथे नम्बर का लख्ते जिगर है। यह कक्षा पांच तक पढ़ चुका है। शिक्षक महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया ...