मुजफ्फर नगर, अगस्त 29 -- छपार क्षेत्र के गांव खुड्डा में स्थित सहकारी संघ लिमिटेड उप केन्द्र के पीछे एक परिसर में अनुदानित यूरिया से तैयार हो रहा डीईएफ (डीजल एग्जॉस्ट फ्लुड) के तार मध्य प्रदेश से भी जुडे हुए है। यहां से डीईएफ तैयार होकर सप्लाई के लिए मध्य प्रदेश में भी जा रहा था। छपार पुलिस ने आरोपित युवक के मोबाइल फोन से मध्य प्रदेश का एक बिल बरामद किया है। जिसके आधार पर पुलिस अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। बताया जाता है कि यह सारा खेल खुड्डा में स्थित सहकारी संघ लिमिटेड उप केन्द्र की आड में चल रहा था। जिला कृषि रक्षा अधिकारी राहुल तेवतिया, वरिष्ठ लिपिक राहुल चौधरी, देवेन्द्र चौधरी और छपार पुलिस ने गांव खुड्डा में उक्त स्थान पर छापेमारी करते हुए अनुदानित यूरिया से डीईएफ (डीजल एग्जॉस्ट फ्लुड) बनते हुए पकडा था। यहां पर 55 बैग यूरिया (नी...