मुजफ्फर नगर, अगस्त 28 -- छपार क्षेत्र के गांव खुड्डा में स्थित सहकारी संघ लिमिटेड उप केन्द्र के पीछे एक परिसर में कृषि रक्षा अधिकारी राहुल तेवतिया, वरिष्ठ लिपिक राहुल चौधरी और देवेन्द्र चौधरी ने पुलिस के साथ अवैध कारोबार पकड़ा है। यहां पर अनुदानित यूरिया से डीईएफ (डीजल एग्जॉस्ट फ्लुड) बनते हुए पकड़ा है। मौके पर अनुदानित यूरिया के 55 बैग, एक गाडी और अन्य सामान मिला है। कृषि विभाग की टीम ने उक्त परिसर और दो गोदाम को कार्रवाई करते हुए सील कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्यारोपी सादिक को गिरफ्तार कर लिया है। कृषि रक्षा अधिकारी ने इसकी जानकारी डीएम और सीडीओ को देते हुए थाना छपार में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बुधवार को कृषि रक्षा अधिकारी राहुल तेवतिया को सूचना मिली कि अनुदानित यूरिया से डीईएफ (डीजल एग्जॉस्ट फ्लुड) बनाया जा रहा है। इसकी सूचना...