सहारनपुर, नवम्बर 13 -- थाना क्षेत्र के गांव खुड़ाना के एक बाग में गोवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सा टीम ने अवशेष के सैंपल लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए प्रयोगशाला में भिजवाए। थानाध्यक्ष नवीन कुमार सैनी ने बताया कि अवशेष के सैंपल लिए गये हैं। वहीं बचे अवशेष दफना दिए गए हैं। मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को खुडाना गांव निवासी एक किसान के बाग में आवारा कुत्ते अवशेष नौच रहे थे। उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं हिन्दू संगठन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया हैं। बचे अवशेष को...