देहरादून, फरवरी 4 -- कांग्रेस ने देहरादून नगर निगम के खुड़बुड़ा वार्ड की मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को इसे लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील कुमार से मुलाकात की। कांग्रेस का आरोप है कि कुल पड़े मत से अधिक वोटों की गिनती की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर कांग्रेस प्रत्याशी को जीता हुआ दर्शाया गया है, जबकि जीत का प्रमाण पत्र भाजपा प्रत्याशी को दिया गया। पूर्व विधायक राजकुमार की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के मामले में भी जांच की मांग की और कहा कि मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। राजकुमार ने कहा कि स्थित यह थी कि लोग घंटों लाइन में लगे रहे बाद में उनके नाम में गड़बड़ी बताकर वोट नहीं डालने दिया गया।...