मधुबनी, अगस्त 3 -- लौकही, निज संवाददाता। खुटौना थाना के एकहत्था गांव के मो. सहजाद के घर चोरी हो गई। चोरों ने शनिवार की रात घर के मुख्य दरवाजे पर लगी ताला को काटकर घर में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया। बतादें कि गृह स्वामी अपने परिजनों के साथ इलाज कराने दरभंगा गये थे। सुबह में गेट व घर खुले देखकर आस पड़ोस के लोगों ने उन्हें दूरभाष से घटना की सूचना दी। फिर वे घर आए और खुटौना थाना में आवेदन दिया। उन्होंने आवेदन में दर्शाया है कि चोरों ने उसके सात कमरों का ताला तोड़ दिया। घर में रखे 25 हजार रुपये नकद, दो पीस सोने तथा दो चांदी का हार, दो सोने की कान की बाली, दो छक, आठ जोड़ी चांदी का पायल,चांदी की अंगृठी व कपड़ा सहित लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। उसके घर में रखे एल्यूम्यूनियम व लकड़ी के बक्से को भी तोड़ कर सभी सामान ले गया। बतादें कि पुलिस ...