मधुबनी, दिसम्बर 14 -- लौकही, निज संवाददाता। खुटौना सीएचसी में महिला चिकित्सक का अभाव यहां की मुख्य समस्या है। इसके अभाव में खासकर महिला मरीजों को काफी असुविधा होती है। खुटौना सीएचसी के अधीन चार एडीशनल पीएचसी और 15 सबसेंटर है। लेकिन डॉक्टर के नाम पर केवल चार डाक्टर की पोस्टिंग है। कुछ के पास भवन है तो कुछ भवन विहीन है। कुछ किराये के मकान में संचालित होती है। यहां मरीजों के लिए जांच की सुविधा है, लेकिन बराबर कुछ तकनीकी खराबी हो जाती है। स्थानीय बिमल कुमार आनंद कहते हैं यहां की करीब दो लाख की आबादी इस स्वास्थ्य केन्द्र के भरोसे है, लेकिन समुचित इलाज के अभाव में लोग प्राइवेट क्लीनिक का सहारा लेते हैं। सुविधा के अभाव में अधिकांश मरीजों को बाहर से जांच करानी पड़ती है। जहां इनका आर्थिक शोषण होता है।यहां 35 लाख की लागत से 20 बेड का शिशु अस्पताल 20...