मधुबनी, सितम्बर 22 -- लौकही,निज संवाददाता। खुटौना थाना के खुटौना बाजार में सोमवार को एक पिकअप वैन की ठोकर से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान खुटौना के शिवनारायण साह के पुत्र हर्ष कुमार (7 वर्ष) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। घटना की पुष्टी खुटौना थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने दी। पुलिस ने बताया कि बालक सड़क किनारे खड़ा था, अनियंत्रित वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। ग्रामीणों ने बताया कि वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि बच्चे को काफी दूर तक धसीटते ले गया। घटना के बाद परिजन उसे खुटौना सीएचसी ले गया,वहां से प्राथमिक उपचार के बाद मधुबनी भेजा गया। लेकिन वह नहीं बच सका। इधर, बालक के मौत की सूचना के बाद आस पड़ोस के ग्रामीण आक्रोशित हो गये और कु...